सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद रविंदर कुशवाहा के बयानों पर बलिया जिलाध्यक्ष का पलटवार, बताया सबसे नकारा सांसद

 सलेमपुर लोकसभा से पूर्व सांसद व BJP प्रत्याशी रहे रविंदर कुशवाहा के बयान पर बलिया BJP जिलाध्यक्ष संजय यादव का पलटवार

सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी के 10 साल से सांसद रहे रविंदर कुशवाहा ने अभी हाल ही में अपनी हार का ठीकरा बलिया जिलाध्यक्ष संजय सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व सलेमपुर की विधायिका विजय लक्ष्मी गौतम पर फोड़ा था , जिसके बाद अब बलिया जिलाध्यक्ष संजय यादव ने पूर्व सांसद पर पलटवार किया है ।

क्या कहा संजय यादव ने

रविंदर कुशवाहा के बयानों पर पलटवार करते हुए BJP बलिया के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि, रविंदर कुशवाहा देश के सबसे नकारा सांसदों में से एक है । इन्होंने 10 साल में कोई भी ऐसा काम नही किया जिससे की लोगो के बीच जाकर वोट मांग सके। इनको जनता के बीच जाने में डर लगता था की कही जनता पीट न दे। इनको जितने भी वोट मिले है वो BJP कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत मिली है जिससे इनके हार का अंतर बहुत मामूली रहा, नही तो ये और भी ज्यादा वोटों से हारते। 



क्या कहा था रविंदर कुशवाहा ने 

रविंदर कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कही थी की उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री व सलेमपुर की विधायिका विजय लक्ष्मी गौतम कभी अपने घर से प्रचार प्रसार के लिए बाहर नहीं निकली । साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को BJP को वोट भी देने से मना किए।
उन्होंने साथ में ही BJP बलिया के जिलाध्यक्ष संजय यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि संजय यादव सभी मंडल अध्यक्ष को बोलते थे की कैसे भी रविंदर कुशवाहा को जीतने नही देना है । 

किसकी बातो में कितना दम

रविंदर कुशवाहा की बातो में कितना सच्चाई है ये तो BJP के आलाकमान के लोग निर्णय लेंगे । लेकिन अगर संजय यादव की बातो को देखा जाए तो बहुत सारे मुद्दो पर रविंदर कुशवाहा फेल नजर आए ।

2021 में बंगरा बाजार में राजकीय विद्यालय का एलान किया गया लेकिन आज तक कुछ धरातल पर नजर नही आया

2021 में 4 जनवरी को बंगरा बाजार में शहीद भागवत भगत की जयंती पर आयोजित किसान मेले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए। उन्होंने मंच से एलान किया की बंगरा बाजार में शहीद भागवत भगत की स्मृति में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी। लेकिन सलेमपुर के सांसद रहे रविंदर कुशवाहा ने मेले के बाद एक बार भी राजकीय इंटर कॉलेज के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए।

सिकटिया का पुल हादसा भी इन्ही महोदय के सांसद रहते हुआ

भाटपार रानी से रतसिया मुख्य मार्ग में सिकटियां में स्याही नदी पर बने पुल के गिरने से कई छात्रों की मौत की भी खबरे आई । पुल गिरने के बाद पुल के निर्माण कार्य में भी लापरवाही बरती गई ।

भवानी छापर से मैरवा जाने वाले रोड में भी जगदीश बनकटा के पुल का भी खस्ता हाल नही सही करा पाए

रविंदर कुशवाहा 10 साल सांसद रहे लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र के जगदीश बनकटा के पुल को आज तक सही नही करा पाए न ही नए पुल के निर्माण के लिए कोई कदम उठाए। मैरवा जाने वाला पुल भी कभी भी गिर सकता है । जिससे लोगो की जान का खतरा बना हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments