सलेमपुर लोकसभा से रविंद्र कुशवाहा ने अपनी हार का कारण अपने पार्टी के नेताओ पर ही लगाया
देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा से BJP प्रत्याशी व पूर्व में सांसद रहे रविंदर कुशवाहा ने लोकसभा चुनावों में अपनी हार के पीछे की वजह पार्टी के ही नेताओ द्वारा सपोर्ट न मिलना बताया ।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर लगाया आरोप
सलेमपुर से विधायिका व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पर उन्होंने आरोप लगाया की , विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा न तो उनके लिए प्रचार किया गया और न ही उनके समर्थको द्वारा।
उन्होंने ये भी आरोप लगाए की विजय लक्ष्मी गौतम ने उनके खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं में Narrative सेट किया की किसी भी हालत में रविंदर कुशवाहा को हराया जाए।
बलिया जिलाध्यक्ष पर भी लगाए आरोप
रविंदर कुशवाहा ने अपनी हार के बाद बलिया जिलाध्यक्ष संजय यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की बेल्थरा रोड, बांसडीह और सिकंदरपुर के मंडल अध्यक्ष को संजय यादव कहते थे की कैसे भी रविंदर कुशवाहा को हराना है । उन्होंने बलिया जिलाध्यक्ष पर सपाई होने का भी आरोप लगाए । उन्होंने कहा की संजय यादव पूर्व में सपा से विधायक रह चुके है , जिससे की उनका सपा प्रेम जगजाहिर है । कार्यकर्ताओं के काम भी नहीं करते। केवल वर्ग विशेष का ही काम करते है ।
घोसी से अरविंद राजभर की हार पर भी बोले
घोसी लोकसभा से ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर की हार पर भी रविंदर कुशवाहा ने कहा की राजभर जी का पकड़ कही न कही कम हुआ है जिससे की वो डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा ।
0 Comments