विपक्ष का आरोप है कि उन्हें संसद भवन में कैमरे में जगह नहीं मिल रही

 विपक्ष का आरोप है कि उन्हें संसद भवन में कैमरे में जगह नहीं मिल रही

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति Draupadi Murmu का राज्यसभा व लोकसभा के संयुक्त सदन में अभिभाषण था। अभिभाषण में राष्ट्रपति , लोकसभा अध्यक्ष, व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी मौजूद रहे। 
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति जी ने प्रधानमंत्री मोदी के अगले 5 साल के Vision को देश के सामने प्रस्तुत किया।

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि उनको कैमरे में नही दिखाया गया 

राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया की उनके नेता राहुल गांधी को कैमरे में नही दिखाया जा रहा है । दिखाया भी गया तो कम दिखाया गया। 



आखिर इतना कैमरे में आने की होड़ क्यों लगी है

आज का अभिभाषण न तो किसी विपक्ष के नेता ने दिया न ही सत्ता पक्ष के नेता ने । अभिभाषण राष्ट्रपति का था । तो जाहिर सी बात है की बाकी किसी अन्य को कैमरे में न दिखाया गया हो। लेकिन अगर राहुल गांधी बोलते और उनको नही दिखाया जाता तो अलग बात थी । लेकिन अभिभाषण राष्ट्रपति जी का चल रहा है और विपक्ष के लोग राहुल गांधी को कम दिखाने पर सवाल खड़ा कर रहे है ।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता Jayram Ramesh ने X पर पोस्ट करके गिनाई कि कितने बार उनके नेता को दिखाया गया

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता जयराम रमेश ने X पर पोस्ट शेयर करके गिनाया की कितनी बार प्रधानमंत्री मोदी और कितनी बार राहुल गांधी को कैमरे में दिखाया गया । 


आखिर कांग्रेस को मोदी को दिखाने से परेशानी है या फिर विपक्ष को कम दिखाने से

हालांकि संसद भवन में लगे कैमरे संसद की कार्यवाही को संसद टीवी पर भी प्रसारित करते है । साथ ही साथ सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करके भी रखा जाता है । अब ऐसे में विपक्ष द्वारा ये आरोप लगाना कहा तक सही है ये तो वही बता पाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments