ओडिसा में 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले गुनहगार की सजा कम

 Odisa High Court: Odisa High Court ने एक अजीबो गरीब फैसला सुनाया है । Odisa High Court ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए आरोपी की सजा को कम कर दिया है । और तर्क भी बहुत ही बेहूदा वाली दी।

आप भी सुनेंगे हाई कोर्ट का तर्क तो माथा पीट लेंगे

High Court ने आरोपी को यह कहकर सजा कम की , कि आरोपी 5 वक्त नमाज पढ़ता है इसलिए उसमे सुधार की गुंजाइश है । अतः उसके सजा को कम किया जा सकता है । 



आरोपी ने केवल एक बच्ची का रेप किया दूसरी का नही 

जज साहब ने आरोपी की सजा कम करने के पीछे कारण बताया की आरोपी ने केवल एक बच्ची के साथ रेप किया जबकि पीड़िता की दूसरी बहन भी वहा पर थी, आरोपी ने उसका रेप नही किया।

आखिर देश की अदालतों में बैठे जजों को हो क्या गया है 

देश की अदालतों में पिछले कुछ दिनों में ऐसे फैसले सुनाए गए है जिससे किसी का भी खून खौल उठेगा । अभी पिछले दिनों ही राजस्थान के एक कोर्ट ने फैसला सुनाया की किसी बच्ची के Underwear उतारना कही से भी रेप करने की कोशिश नही है।
आज ओडिसा High Court ने यह कहते हुए आरोपी को रियायत दी की आरोपी 5 वक्त का नमाज पढ़ता है , आरोपी ने दूसरी लड़की का बलात्कार नही किया। 

क्या जजों के बेटी के साथ ऐसा हो तब भी वे यही फैसला सुनाएंगे

ऐसे बेहूदे और बेतुके फैसले सुनकर किसी का भी खून खौल उठेगा । अब सवाल तो यही उठता है की क्या अगर फैसला सुनाने वाले जज साहब की बेटी के साथ अगर ऐसा होता तब भी यही फैसला आता ? कितनी बेहूदगी भरे तर्क दिए जाते है वो भी देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा । आखिर इन जैसे जजों से आदमी क्या ही आशा कर सकता है ?

Post a Comment

0 Comments