विपक्ष ने बहुमत न होते हुए भी उतारा लोकसभा अध्यक्ष उम्मीदवार
विपक्ष के पास बहुमत नही होने के बावजूद भी INDIA ब्लॉक की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारा गया है । विपक्ष का कहना है की अध्यक्ष पद के लिए हम NDA के उम्मीदवार को समर्थन देते, लेकिन उपाध्यक्ष विपक्ष का होना चाहिए।
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने आज सुबह पत्रकारों से बातचीत करते समय कहा की राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पास फोन करके NDA के उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा, लेकिन हमने कहा की हम समर्थन देने को तैयार है लेकिन उपाध्यक्ष विपक्ष का होना चाहिए। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा की वो फोन करके बताएंगे, जिसके बाद राजनाथ सिंह का फोन नही आया।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा
BJP अध्यक्ष JP Nadda ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की आज तक सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाते रहे है , लेकिन विपक्ष के घमंडिया व्यवहार के चलते उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। राहुल गांधी भूल गए की कर्नाटक में उनकी सरकार है और वहा विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनो ही उनका है । ऐसे ही केरल , तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनो ही इनका या इनके सहयोगियों का है । फिर ये किस मुंह से संविधान की दुहाई दे रहे है। इनका परंपरा कर्नाटक में कहा चला जाता है , तमिलनाडु में कहा चला जाता है ।
आखिर जिस संविधान की दुहाई राहुल गांधी देते है ,खुद कितना मानते है संविधान को
राहुल गांधी का नारा रहा की संविधान खतरे में है , जिसको बचाना है । लेकिन आपको ये भी जानना चाहिए की कांग्रेस की ही प्रधानमंत्री व राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगवाई थी । उनके 1966 से 1977 तक के शासन काल को देखे तो 35 बार राज्यों में चुनी हुई सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगवाया था।
0 Comments