अससुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाए जय फिलिस्तीन के नारे

 अससुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाए जय फिलिस्तीन के नारे

संसद भवन में आज विपक्षी सांसदों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण में अजीबो गरीब मामला देखने को मिला,
दरअसल AIMIM चीफ अससुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसा कहा की संसद में हंगामा मच गया। 
अससुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ ग्रहण के बाद 
जय भीम, जय मीम , जय फिलिस्तीन के नारे लगाए ।

आखिर ऐसा हिंदुस्तान में ही क्यों होता है

अससुद्दीन ओवैसी सांसद भारत से, संसद भवन भारत का लेकिन नारा फिलिस्तीन का । वाह , है न अपना देश निराला ! 

आप संसद भवन में कुछ भी बोल लीजिए लेकिन आपके उपर कोई कार्यवाही नही होगी बल्कि आपको उल्टे विपक्षी दलों का समर्थन तक मिल जाता है । बोलने की आजादी के नाम पर आखिर क्या क्या हो रहा है इस देश की संसद भवन में। क्या जनता ने ओवैसी को फिलिस्तीन के लिए वोट दिया है ? 



जिस देश के संसद भवन में ओवैसी ने शपथ लिया उसका जय नही बोला 

ओवैसी ने भारत की संसद भवन में शपथ लिया लेकिन जय फिलिस्तीन की बोलते है । यही वो सांसद है जिनको भारत माता को जय बोलने में दिक्कत महसूस होता है । हालांकि इन्होंने आज भी जय भारत नही बोला।

BJP ने किया विरोध

ओवैसी के जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद BJP के सांसदों ने विरोध किया । अब मसला ये है कि क्या आप संसद भवन में कुछ भी बोल देंगे ? आज ओवैसी ने फिलिस्तीन का नारा संसद भवन में लगाया है कल को कोई और सांसद या फिर ओवैसी ही पाकिस्तान का नारा लगाएंगे ।

आखिर कब तक अभिव्यक्ति की आजादी की नाम पर कुछ भी बोला जायेगा

अब सवाल ये है की आखिर कब तक अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जनता के मुद्दे न उठाकर आतंकवाद प्रेम जाहिर किया जायेगा ? क्या इस पर सभी को एकमत होकर कानून नही बनाना चाहिए ? कोई व्यक्ति आता है और किसी आतंकी देश का नारा लगाकर बड़े शान से मुस्कुराते हुए चल देता है ।

Post a Comment

0 Comments