Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में भगदड़ से 130 लोगो की मौत
UP के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग का आयोजन हुआ था, सत्संग खत्म होने के बाद अचानक से भगदड़ मच गई जिसमे लगभग 130 लोगो के मरने की खबर आ रही है , वही सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहे है ।
भगदड़ की वजह अभी तक सामने नहीं आई
हालांकि सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ किस बात को लेकर मची इस बात का खुलासा अभी तक नही हुआ है, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो उनके अनुसार " बाबा की गाड़ी को निकालने के लिए श्रद्धालुओं को रोका गया जिसके चलते भगदड़ मची और रोड किनारे दलदल में एक के बाद एक लोग गिरते गए और दलदल के चलते लोग आगे नहीं बढ़ पाए ।
Cheif Secratary और कानपुर के DGP मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए
Uttar Pradesh सरकार के चीफ सेक्रेटरी और कानपुर डीजीपी मौके पर रवाना हुए है । घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लेंगे।
सत्संग वाले बाबा फरार
सत्संग करने वाले बाबा फरार बताए जा रहे है । लोगो की तरफ से सत्संग के आयोजनकर्ताओं को गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही है ।
कल CM Yogi कर सकते है घटना स्थल का दौरा, घायलों से भी मिलेंगे
कल CM Yogi घटना स्थल का दौरा कर सकते है । वही बताया यह भी जा रहा है की घायल लोगो से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि CM Yogi घटना स्थल पर लगातार नजर बनाए हुए है । CM खुद इस घटना पर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है ।
NDRF की मेडिकल टीम घटना स्थल के लिए रवाना
अचानक से हुए इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है । हालांकि इतनी संख्या में घायल और मृतकों के लिए किसी भी शहर का अस्पताल में एकदम से व्यवस्था नही हो सकती । इसको देखते हुए घटना स्थल पर NDRF की मेडिकल टीम को भेजा गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने CM Yogi से फोन पर लिया हालात का जायजा
गृह मंत्री Amit Shah ने CM Yogi से फोन पर वार्ता कर हालातो का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर दुख जताया ।
0 Comments