UP News: UP में फिर लागू हुआ रोस्टर प्रणाली, बिजली कटौती के नए नियम

 UP News: UP में फिर लागू हुआ रोस्टर प्रणाली, बिजली कटौती के नए नियम

UP में गर्मी को देखते हुए अप्रैल में 24 घंटे बिजली देने का एलान किया गया था, हालांकि उस दौरान लोकल फॉल्ट के नाम पर भी बिजली की कटौती की जाती रही है। उसके बाद अब बिजली विभाग द्वारा रोस्टर प्रणाली फिर से अपनाने की बात कही जा रही है ।



तहसील मुख्यालय व नगर पंचायत में 2.5 घंटे बिजली कटौती

बिजली विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय व नगर पंचायत क्षेत्र में 2.5 घंटे की बिजली कटौती की जायेगी । बिजली की कटौती सुबह से शाम के बीच में की जायेगी। कटौती का समय विद्युत विभाग के अनुसार जिलेवार निर्धारित कर दी गई है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घंटे की बिजली कटौती

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी विद्युत विभाग का निर्देश आया है । ग्रामीण क्षेत्रों में अब 6 घंटे की कटौती की जाएगी। ग्रामीण इलाको में ये कटौती सुबह से शाम के बीच में की जायेगी। विभाग का ये निर्देश July महीने के लिए है।

आखिर कब सुधरेगी बिजली व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में रोजगार की भारी कमी है , नौबत ये है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश में अगर निवेशकों को बुलाया भी गया तो बिजली की जरूरत है, बिना बिजली के कोई अपनी फैक्ट्री डालकर डीजल पर कितना काम निकाल लेगा। जब तक बिजली व्यवस्था सही नही हो जाती तब तक रोजगार के अवसर पैदा नहीं होंगे।
किसी भी राज्य में निवेश के लिए बिजली मूलभूत सुविधाओं में से एक है । बिना बिजली के किसी प्लांट की कल्पना करना ठीक वैसे ही है जैसे बिना पानी के जीवन।

सरकार को युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए 

सरकार को चाहिए की युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित करे। देश में सरकारी नौकरी केवल 4 से 5 प्रतिशत है । ऐसे में सभी युवाओं को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है । सरकार को चाहिए की प्राइवेट क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाकर निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्शाहित करे। साथ ही युवाओं को लोन उपलब्ध कराकर स्वरोजगार स्थापित किए जाए।

Post a Comment

0 Comments