अयोध्या में दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के मूड में योगी सरकार : अवैध संपतियो पर चलेगा बुलडोजर

अयोध्या में दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान पर बड़ी कार्यवाही के मूड में योगी सरकार

अयोध्या में दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता के खिलाफ योगी सरकार सख्त नजर आ रही है । योगी सरकार किसी भी कीमत पर ढिलाई बरतने के मूड में नही है । आने वाले दिनों में राजस्व विभाग कार्यवाही कर कर सकता है ।

उपजिलाधिकारी की टीम आरोपी द्वारा कब्जा किए गए अवैध संपतियों का ब्यौरा जुटाने में लगी है




राजस्व विभाग की टीम उपजिलाधिकारी के निर्देशन में आरोपी मोईद खान की अवैध संपतियों को खंगालने में लगी हुई है । राजस्व विभाग की टीम के मुताबिक आरोपी मोईद खान द्वारा कब्जे की श्मशान वाली भूमि पर बने मकान के ढहाने की तैयारी है । इस मकान में पहले भदरसा पुलिस चौकी चलती थी । आरोपी द्वारा शमशान की भूमि को कब्जा करके उस पर मकान बनाने का आरोप है ।

बैंक वाली भवन भी तालाब की जमीन पर

आरोपी मोईद खान द्वारा तालाब की जमीन को कब्जा करके उस पर मकान बनवा कर बैंक को दिया गया है । जिसको राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हित कर लिया गया है । राजस्व विभाग के टीम ने बताया की आरोपी के अन्य भूखंडों की भी जांच की जा रही है । 
राजस्व विभाग का कहना है की उनको आरोपी द्वारा करीब आधा दर्जन अवैध ठिकानों की जानकारी प्राप्त हुई है ।

अभी नहीं हटेगा पंजाब नेशनल बैंक

भदरसा: मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलने के बाद यह कहा जा रहा है कि उसके अवैध भवन में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के हिस्से को भी ध्वस्त किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्रीकांत व रितेश ने पहुंच कर एडीएम प्रशासन एपी सिंह के समक्ष अपनी बात रखी, जिस पर एडीएम प्रशासन ने यह बताया कि बैंक एक वित्तीय संस्था है। इस पर अभी बाद में विचार किया जाएगा। फिलहाल उसका भवन गिराने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।


Post a Comment

0 Comments