Delhi News : दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को मिली जमानत

 Delhi News: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को मिली जमानत 

दिल्ली में आबकारी नीति में हुए अनियमितता को लेकर हुए शराब घोटाले में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है।

हफ्ते में 2 दिन लगानी होगी हाजिरी

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है । उन्होंने कहा की अब ED और CBI द्वारा की जा रही जांच भी पूरी कर ली गई है । ऐसे में अब जमानत दे देना चाहिए । हालांकि सिसोदिया एक जाने माने व्यक्ति है ऐसे में इनके देश छोड़कर भागने की संभावना कम है । लेकिन फिर भी हम कोई रिस्क नही लेना चाहते । अतः मनीष सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा । 
साथ ही मनीष सिसोदिया को प्रत्येक सप्ताह सोमवार व गुरुवार को पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा ।



2 लाख के मुचलके पर मिली जमानत 

मनीष सिसोदिया पिछले साल मार्च से जेल में बंद है । बार बार की जा रही जमानत की अपील खारिज कर दी जा रही थी। ऐसे में आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया के लिए ये बहुत ही राहत भरी खबर है कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई । हालांकि मनीष सिसोदिया को ये जमानत 2 लाख के मुचलके पर मिली है ।

मनीष सिसोदिया जा सकते है कार्यालय

सुप्रीम कोर्ट में ED की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में मांग की कि मनीष सिसोदिया पर भी अरविंद केजरीवाल जैसा शर्त रखा जाय, लेकिन ASG की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया । सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अरविंद केजरीवाल मामले में जांच पूरी नही हो पाई थी। लेकिन मनीष सिसोदिया मामले में ऐसा नही है , इनकी जांच लगभग पूरी हो गई है , ऐसे में सबूतों से छेड़छाड़ करने की गुंजाइश कम है । यानि मनीष सिसोदिया के कार्यालय जाने पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया ।

आप नेता संजय सिंह ने कहा की 17 महीनो का हिसाब कौन देगा ? 

आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा है की आखिर मनीष सिसोदिया के 17 महीने का हिसाब कौन देगा ? 
हालांकि मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने सिर्फ जमानत दी है उनको बरी नही किया गया है । 
ऐसे में अभी ये कहना गलत होगा की मनीष सिसोदिया निर्दोष है ।

Post a Comment

0 Comments