कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उदित राज का भड़काऊ बयान: कहा क्या अब राममंदिर बुलडोजर से गिराएंगे ?

 कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उदित राज ने बेहद भड़काऊ बयान दिया

कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उदित राज ने बेहद शर्मनाक व भड़काऊ बयान दिया है । बता दे की अभी 2 दिन पहले ही राम मंदिर में साफ सफाई का काम करने वाली महिला के साथ छेड़खानी व रेप का आरोप सामने आया था । अब इस मामले पर उदित राज ने टिप्पणी करते हुए कहा की क्या अब राम मंदिर पर बुल्डोजर चलेगा ?



क्या ये कांग्रेस का बयान है 

अभी हाल ही में कंगना राणावत द्वारा किसानों को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी इसे बीजेपी का बयान बता रहे थे , तो ऐसे में क्या उदित राज द्वारा की गई टिप्पणी कांग्रेस का बयान है । क्या कांग्रेस के सह पर उदित राज ने ये बयान दिए है ? अगर कांग्रेस का सह नही है तो कांग्रेस ने उदित राज के खिलाफ क्या कार्यवाही की ?

उदित राज का बयान उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है 

चाहे कांग्रेस हो सपा हो या आरजेडी हो, इन सभी का समय समय पर हिंदुत्व विरोधी चेहरा रह रह कर सामने आ ही जाता है। कभी कांग्रेस के लाडले राहुल गांधी हिंदुओ को हिंसक बताते है तो कभी राहुल गांधी के चिंटू राम मंदिर तोड़ने की बात करते है । 

केवल चुनावो के समय राहुल गांधी जनेऊ धारी ब्राह्मण बन जाते है 

पिछले कई चुनाओ में देखा गया की जनसभाओं में राहुल गांधी खुद को जनेऊ धारी ब्राह्मण बताते फिरते थे। लेकिन वही राहुल गांधी देश को संसद से हिंदुओ को हिंसक करार देते है । उसी राहुल गांधी के पार्टी नेता और पूर्व सांसद राममंदिर तोड़ने की बात करते है । लेकिन कांग्रेस की तरफ से न तो उस बयान पर किसी तरह की प्रतिक्रिया आती है न ही कांग्रेस इस बयान से नकारती है । तो ऐसे में सवाल उठना लाजमी है की क्या कांग्रेस उदित राज के बयान के साथ खड़ी है? 


Post a Comment

0 Comments