Bihar Land Survey: तीन महीने का समय मिला, अब ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे प्राप्त करे जमीन के कागजात
नीतीश कुमार ने भूमि सर्वेक्षण को 3 महीने के लिए टाल दिया है। भूमि सर्वेक्षण को लेकर हो रहे विवादो के मद्देनजर रखते हुए नीतीश सरकार ने आम आदमी को राहत भरी खबर दी है ।
अब ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेंगे कागजात
जमीन के कागजात हासिल करने में आ रही दिक्कतो को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने आम आदमी के लिए राहत भरी खबर दी है। अब आप अपने जमीन के कागजात ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है।
आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से जमीन से संबंधित सभी आवश्यक कागजात प्राप्त कर सकते हैं। दाखिल-खारिज लगान रसीद कटानी खतियान या नकल निकालना सभी काम तीन महीने के अंदर आसानी से हो सकते हैं।
बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम तीन माह के लिए सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। इससे रैयतों ने राहत की सांस ली है। जमीन से संबंधित कागजात प्राप्त करने के लिए बनी अफरातफरी की स्थिति अब कम होगी। हालांकि, इसका ये अर्थ नहीं है कि कागजात प्राप्त करने से लेकर उसे दुरस्त कराने के प्रति गंभीर नहीं रहें।
जमीन से संबंधित सभी आवश्यक कागजात अपडेट रहने चाहिए। रैयतों को तीन माह का समय मिला है। इस दौरान वे अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए पर्याप्त समय है। दाखिल-खारिज के अलावा, लगान रसीद कटानी हो अथवा खतियान या नकल निकालना हो, सभी काम तीन माह के अंदर आसानी से हो सकते हैं। इसके लिए अफरातफरी की आवश्यकता नहीं है।
जगह जगह आपसी बटवारे के चलते उत्पन हो रहे है विवाद
जगह जगह जमीन सर्वे को लेकर आपसी बटवारे के चलते विवाद को स्थिति उत्पन हो रही है । कई जगह तो जमीन के दस्तावेजों के लिए ही लड़ाई झगडे हो जा रहे है। ऐसे में अब झगड़ो की गुंजाइश कम होगी ।
0 Comments