Kolkata Rape Case : CBI का दावा, थाने में बदला गया क्राइम सीन
Kolkata Rape Case में CBI द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया है। CBI द्वारा दावा किया गया है की थाने में Crime Scene बदला गया है।
चोट के निशान की वीडियोग्राफी स्पष्ट नहीं, ऐसा लगता है जैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ छिपाने की कोशिश की गई
CBI ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक पत्र का जिक्र किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए ।
CBI द्वारा दावा किया गया की मसलन चोट के निशान की वीडियोग्राफी स्पष्ट नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ छिपाने की कोशिश की गई है।
सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच
CBI ने दावा किया कि यह जानकारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल से हिरासत में पूछताछ के दौरान उनके हाथ लगी। CBI ने कोर्ट में बताया की टाला थाने का सीसीटीवी और DVR दोनो फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई थी हत्या
पिछले महीने कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज के ट्रेनी डॉक्टर को रेप के बाद हत्या की वारदात सामने आई थी। जिसके बाद देश भर के तमाम डॉक्टर ने हड़ताल किया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले को गंभीरता से लिया और सुनवाई के लिए लिस्ट किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल कर रहे है पीड़िता के खिलाफ वकालत
देश के जाने माने वकील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल इस मामले में ममता सरकार की ओर से वकालत कर रहे है । बता दे की पीड़िता के परिजन ममता सरकार पर पैसे देकर मामले को दबाने का आरोप लगा चुके हैं । ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पीड़िता के परिजन के साथ खड़े होने बजाय आरोपियों के साथ खड़े है जिन्हे ममता सरकार बचाना चाहती है ?
0 Comments