बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना

 बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना

बंगलुरु से गोरखपुर आने वाली अकाशा एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर अफरातफरी मच गई। 
बम की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बम निरोधी दस्ता फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ सघन जांच कर रहे है। बीते चार दिनों के अंदर दूसरी बार बेंगलुरु की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है।

X पर लिखा पोस्ट

विमान कंपनी के ऑफिशियल X हैंडल को टैग करते हुए किसी ने लिखा की बंगलुरु से गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट मे हमने बम रखा है। विमान कंपनी के अधिकारियों ने जब X पर पोस्ट देखी तो उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन को सूचना दी।

अकाशा एयर के विमान QP 1880 में मिली बम की सूचना 

अकाशा एयर के विमान QP 1880 में बम की सूचना विमान अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी सूचना दी। अकाशा एयर की फ्लाइट दोपहर 02:15 पर गोरखपुर पहुंचना था लेकिन विमान पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बम निरोधी दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है जांच

मौके पर बम निरोधी दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम विमान की जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। यात्रियों व सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद सुरक्षा घेरा बनाकर विमान की जांच कराई जा रही है।

गोरखपुर एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि अकासा एयरलाइन के अधिकारियों को बेंगलुरु से आने वाले विमान में बम होने की सूचना दी। जांच चल रही है।

पिछले कई दिनों से बढ़ गई है बम होने की धमकी

पिछले कई दिनों से विमानों में बम होने की धमकियां बढ़ गई है। पिछले दिनों 1 ही दिन में करीब 3 दर्जन से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकियां मिली । जिसके बाद विमानों की जांच कराई गई। हालांकि बम कही भी नही मिले। लेकिन प्रोटोकॉल के चलते सभी विमानों को रोककर तलाशी ली गई।



Post a Comment

0 Comments