महाराष्ट्र में सीट बटवारे को लेकर घमासान, सपा का अल्टिमेटम 5 सीट दो नही तो 25 पर लड़ेंगे

 महाराष्ट्र में सीट बटवारे को लेकर खींचतान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है ऐसे में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटो को लेकर खींचतान जारी है। महाविकस अघाडी ने 85 85 सीटो का फॉर्मूला तय किया है । हालांकि अभी केवल सीटे तय हुई है लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लडेगी ये अभी भी तय नही है।



सपा ने दिखाया आंख

महाविकास आघाड़ी में सीट बटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच सपा ने अपने सहयोगी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को आंख दिखाया है। सपा के महाराष्ट्र के अध्यक्ष अब्बू आजमी ने अब तीखे तेवर दिखाते हुए कहा है की हम 5 सीट मांगी है । अगर 5 सीट नही मिलती है तो 25 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।

सपा महाराष्ट्र अध्यक्ष ने शरद पवार से की बात

सीट बटवारे को लेकर महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अब्बू आजमी ने शरद पवार से गुहार लगाई है। अब्बू आजमी ने शरद पवार से कहा कि जल्द से जल्द सीटो का फैसला लिया जाए। 

आज का दिया है अल्टिमेटम

सपा प्रमुख अब्बू आजमी ने महाविकास आघाड़ी को आज यानी 26 अक्टूबर का अल्टिमेटम दिया हुआ है। अब्बू  आजमी ने कहा है की अगर 26 अक्टूबर तक सीटो का बटवारा सही तरीके से नहीं होता है तो हम 5 नही 25 सीटो पर उम्मीदवार उतारेंगे। 

20 नवंबर को होना है चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

अखिलेश यादव ने किया था 12 सीटो की मांग

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने महाराष्ट्र रैली के दौरान 12 सीटो की मांग सहयोगी गठबंधन दलों से रखा था। हालांकि बाद में खुद ही अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हम कभी कभी कम सीटो पर भी संतुष्ट हो जाते है। 

यूपी में सपा ने कांग्रेस को दिया था 2 सीटे 

यूपी में सपा ने कांग्रेस को 2 सीटे विधानसभा उपचुनाव के लिए ऑफर किया था । जिसके कारण कांग्रेस ने यूपी में 2 सीट लड़कर बेइज्जती महसूस कर रही थी। जिसके बाद कांग्रेस ने यूपी में चुनाव न लड़ने का फैसला किया।

Post a Comment

0 Comments