बहराइच हिंसा का मुख्य आरोपी सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल
रविवार की शाम को मूर्ति विसर्जन रैली में हिंसा का मुख्य आरोपी भागने के फिराक में था। आरोपी सरफराज और उसके सहयोगी आरोपी तालिब दोनो के पैरो में गोली लगी है। आरोपी ने रविवार की शाम को गोपाल मिश्रा को गोली से छलनी कर दिया था। साथ ही गोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता की बात भी सामने आई थी।
नेपाल भागने के फिराक में था सरफराज
आरोपी सरफराज और उसका सहयोगी नेपाल भागने के फिराक में थे । दोनो को नेपाल बॉर्डर के पास पुलिस मुठभेड़ में पैरो में गोली लगी है। आरोपी सरफराज और उसके सहयोगी तालिब को नेपाल बॉर्डर से पकड़ कर बहराइच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
रविवार की शाम को गोपाल मिश्रा को गोली मार दिया था
रविवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपी ने गोपाल मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया था। जिसके बाद में बहराइच के महसी सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। लोग सड़को पर उतर गए और तोड़ फोड़ करने लगे।
एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने संभाली कमान
बहराइच हिंसा के बाद लोगो में अराजकता बढ़ रही थी , शहर में जगह जगह दंगे हो रहे थे जिसके बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने कमान संभाली और बहराइच की सड़को पर उतरे। अमिताभ यश बहराइच की सड़को पर पिस्टल लहराते हुए भी नजर आए।
बहराइच में भारी पुलिस बल तैनात
आरोपी सरफराज के पकड़े जाने के बाद जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे की किसी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
पीड़ित परिवार ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीते दिन मुलाकात की थी। पीड़ित परिवार ने योगी से मांग की थी कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
सीएम योगी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वाशन दिया की किसी भी स्थिति में आरोपी को बक्शा नही जायेगा। साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का भी आश्वाशन दिया। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 1 आवास व 10 लाख रुपए व गोपाल मिश्रा को पत्नी को नौकरी देने का वादा किया।
0 Comments