Bihar Politics: ओसामा राजद में शामिल, लालू ने कराया शामिल

 कुख्यात गैंगस्टर का बेटा ओसामा राजद में शामिल

बिहार के कुख्यात गैंगस्टर रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अब लालू यादव की पार्टी में शामिल हो गया हैं । लालू यादव और तेजस्वी यादव ने खुद ओसामा को अपनी पार्टी में शामिल कराया।

तेजस्वी ने X पर पोस्ट करके लिखा जीत रहे है हम, जीत रहा बिहार

लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने X पर ओसामा और उसकी मां हिना खान के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की जीत रहे है हम, जीत रहा बिहार। तस्वीर में लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ हिना खान और ओसामा नजर आ रहे है।



राजद अब गैंगस्टर के बेटे के सहारे

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद अब गैंगस्टर के सहारे डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश में है। ओसामा बिहार के कुख्यात बदमाश शहाबुद्दीन का लड़का है। जो की बिहार में लालू के शासन काल में एक नामी बदमाश हुआ करता था। शहाबुद्दीन लालू के शासन काल में जमकर रंगदारी वसूला करता था। जिसे शासन प्रशासन कुछ नही बिगाड़ सकते थे।

क्या लालू यादव और तेजस्वी यादव फिर से बिहार में गुंडाराज कायम करना चाहते है ?

 बिहार में जब लालू यादव का शासन था तो उस शासन काल को लोगो द्वारा बिहार का जंगलराज कहा जाता है। लालू के शासन काल में रोज अपहरण , मर्डर, डकैती आम बात हो गई थी। हालांकि जंगलराज को लालू यादव से इसलिए जोड़कर देखा जाता है क्योंकि लालू यादव की पार्टी ने कई बदमाशो को अपनी पार्टी में जगह दे रखी थी जिसके रसूख के चलते बदमाश किसी से भी नही डरते थे। 

अफसर भी डरते थे शहाबुद्दीन से

लालू यादव की पार्टी के नेता व राजद से सिवान लोकसभा से सांसद रह चुके है। बाहुबली छवि के कारण सरकारी अफसर भी सहाबुद्दीन से डरते थे। चुनावो के समय भी आम लोग डरकर शहाबुद्दीन को और लालू यादव की पार्टी को वोट देते थे।

बिहार में घुसते ही डकैती शुरू हो जाती थी

एक समय था जब लोग बिहार में जाने से डरते थे। बिहार में अक्सर लोग अकेले जाने से डरते थे क्योंकि बिहार में जाते ही पर्स, साइकिल, मोटर साइकिल, घड़ी, पैसे आदि छीन लिए जाते थे। अगर आपने ज्यादा विरोध किया तो जान भी गवानी पड़ जाती थी। 

Post a Comment

0 Comments