UP News : यूपी के बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा

UP News : यूपी के बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा

यूपी के बहराइच जिले में माता दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन के समय सांप्रदायिक हिंसा हो गई। जिसमे मूर्ति विसर्जन को जा रहे हिंदू समाज के एक व्यक्ति की मुस्लिम समाज द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

महसी ब्लॉक की है घटना

घटना बहराइच जिले के महसी ब्लॉक की है । जिसमे नवरात्रि के बाद हिंदू समुदाय द्वारा माता दुर्गा जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था । उसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।

जिले में सांप्रदायिक तनाव, भरी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है । मृत युवक के भाई ने दावा किया की जब रैली मुस्लिम बस्ती से गुजर रही थी तब उसके भाई को मुस्लिम परिवार ने अपने घर में खींचकर गोली मार दी जिससे आसपास मौजूद लोगो में हड़कंप मच गया, अफरातफरी में लोग भागने लगे । साथ ही कई लोग आपस में भिड़ गए।

योगी आदित्यनाथ ने दिया कठोर कार्यवाही का निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया की मौके पर शांति व्यवस्था कायम की जाए, लोगो की सुरक्षा की गारंटी है। लेकिन आरोपियों को बक्शा नही जायेगा। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है की अपराधियों की पहचान करके कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।



धार्मिक कार्यों में बाधा न उत्पन हो 

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है की किसी भी तरह के धार्मिक कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो । धार्मिक संगठनों से बात करके समय पर विसर्जन सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0 Comments