Bihar News: लोहे की छेनी बचाने के चक्कर में गई 3 लोगो की जान

 Bihar News: लोहे की छेनी बचाने के चक्कर में गई 3 लोगो की जान

कभी कभी ऐसा होता है की लोग एक छोटी सी चीज को बचाने के लिए अपनी जान तक गवां देते है। ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है ।

 

पूरा मामला

घटना भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर का है। यहां पर एक घर पर शौचालय का पाइप लगाया जा रहा था। शौचालय का पाइप लगाते समय लोहे की छैनी शौचालय की टंकी में गिर गई जिसको निकालने में 3 लोगो की जान चली गई। 
पुनीत यादव के घर शौचालय का पाइप लगाने का काम चल रहा था । छैनी गिरने पर शौचालय टंकी का ढक्कन हटा कर पुनीत यादव शौचालय टंकी के अंदर गए। अंदर में ऑक्सीजन की कमी के कारण पुनीत यादव का दम घुटने लगा । यह सब देख पुनीत यादव की पत्नी पुनीत यादव को बचाने के लिए टंकी के अंदर गई तो उनका भी दम घुटने लगा फिर वहा पर मौजूद पुनीत यादव के साढू अंदर गए और उनका भी दम घुटने लगा । बताया जा रहा है की तीनो लोगो की दम घुटने से मौत हो गई ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 15 मिनट में ही एक ही परिवार के 3 लोग मौत के गले लग गए। 

Post a Comment

0 Comments