समोसे पर सियासत : जांच में लगाई गई CID

 समोसे पर सियासत : जांच में लगाई गई CID

अक्सर आपने देखा होगा की जनता के बड़ी से बड़ी परेशानियों को भी मामूली बात बता कर दरकिनार कर दिया जाता है लेकिन नेताओ के छोटी छोटी बातो को भी बड़ा बता कर उसकी जांच तक करा दी जाती है। हाल ही में ऐसा घटना हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है ।

कांग्रेसी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समोसे न मिलने पर मचा बवाल

दरअसल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू CID दफ्तर पहुंचे हुए थे, CID ने सीएम के नास्ते के लिए समोसे का इंतजाम किया हुआ था । हुआ ये कि को समोसे सीएम को परोसने थे वो समोसे सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए। फिर क्या था , सीएम ने तो CID जांच ही बिठा दिया। फिलहाल CID समोसा कांड को लेकर जांच कर रही है की आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।



समोसा कांड के बाद BJP हुई हमलावर

समोसा कांड की CID जांच बिठाने पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का पोस्टर लेकर उनके पोस्टर को समोसे खिलाने की कोशिश की । 

उत्तर प्रदेश में भी आजम खान की भैंस ढूंढने पूरे जिले की पुलिस तैनात हो जाती थी

हिमाचल प्रदेश की घटना कोई पहली घटना नहीं है । इससे पहले उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी और आजम खान मंत्री हुआ करते थे तब भी एक अजीबो गरीब मामला सामने आया था। तब तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने आजम खान की भैंस को ढूंढने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा दिया था।

आम जनता की जान भी चली जाए तो भी नही परवाह

नेताओ के ठाट बाट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की 5 रुपए के समोसे के लिए CID जांच बिठा दी जाती है लेकिन वही अगर आम जनता की बात हो तो कान बंद कर लिए जाते है । आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा आप समोसा कांड से लगा सकते है की जिसके लिए अपना स्वार्थ सर्वोपरि है वो जनता की क्या ही परवाह करेगा।

समोसा कांड पर पहली बार बोले सुक्खू

सीएम सुक्खू ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तंज भरे लहजे में कहा कि जब मैं कांग्रेस के दफ्तर पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा खिलाया। तब मैंने पूछा कि यहां की राजनीति समोसे पर हो रही है या फिर विकास, महिलाओं के सम्मान पर हो रही है।

Post a Comment

0 Comments