यूपी बिहार और झारखंड का लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व आज से शुरू
यूपी बिहार और झारखंड में सबसे ज्यादा आस्था से मनाए जाने वाले छठ महापर्व की आज से आगाज हो चुका है । आज से महिलाए व्रत को शुरुवात करेंगी । छठ महापर्व उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाए जाने वाले विशेष त्योहारों में से एक है ।
नहाय खाय आज
छठ महापर्व 4 दिनों का होता है कल से ही महिलाए घर आंगन को पवित्र करके आज से नहाय खाय की शुरुवात कर देंगी। आज शाम को महिलाए गुड़ से बनी खीर खाएंगी और पानी पिएंगी। इसके बाद 3 दिनों के बाद ही महिलाए सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी।
6 को छोटी छठ
आज नहाय खाय के बाद कल महिलाए छोटी छठ के लिए उपवास रखेंगी । कई महिलाए स्वास्थ्य परेशानियों को लेकर छोटी छठ का उपवास नहीं करती क्योंकि व्रत ज्यादा लंबा हो जाता है ।
बिना अन्न व जल के रखती है उपवास
छठ महापर्व पर महिलाए बिना अन्न और जल ग्रहण किए 3 दिनों का उपवास करती है । इस दौरान महिलाए जमीन पर सोती है । और खाली पैर रहती है। छठ महापर्व के उपवास के दौरान महिलाए जमीन पर धान की पराली बिछा कर सोती है। ब्रश की जगह आम या नीम की दातुन करती है।
घर पर बने पकवानों और प्राकृतिक चीजों का प्रसाद चढ़ाया जाता है
छठ महापर्व के दौरान महिलाए प्रसाद के रूप में फल और घर पर पकवान बनाकर चढ़ाती है। पकवानों में मुख्य रूप से गुंजिया, खस्ता आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
प्राकृतिक चीजों की बात करे तो सीताफल, नारियल, कच्ची हल्दी तना सहित, अदरक तना सहित, शकरकंद, चुकंदर, नींबू, मूली, सुथनी, अगहनी धान के चावल, गन्ना, अनानास, नारियल, संतरे, मौसमी आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
छठ में डाला का महत्व
छठ महापर्व में महिलाए घाट पर जाने के लिए सभी पूजा का सामान और प्रसाद डाला में सजाती है । जिसे घर के पुरुष लोग सर पर रखकर छठ घाट पर पहुंचाते है।
शाम को अर्घ्य देने की है परम्परा
उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी । लेकिन छठ महापर्व के दौरान महिलाए डूबते हुए सूरज को भी अर्घ्य देती है । छठ महापर्व के दौरान ही आपको सुनने को मिलेगा की सूर्य के डूबते समय भी लोग अर्घ्य देते है।
सुबह के समय महिलाए 3 बजे से ही घाट पर पहुंच जाती है
जिस दिन सूर्य देव को सुबह में अर्घ्य देना रहता है और छठ उपासना का आखिरी दिन होता है उस दिन सुबह में 3 बजे ही महिलाए छठ घाट पर पहुंच जाती है और सूर्य देव की आराधना करती है ।
सूर्य देव के अर्घ्य देकर महिलाए घाट से घर आती है उसके बाद अपना उपवास खोलती है।
छठ महापर्व यूपी बिहार और झारखंड में घर घर में मनाया जाने वाला महापर्व है। छठ महापर्व विदेशो में रह रहे भारतीय लोग भी मनाते है । छठ महापर्व अब देश विदेशो में भी मनाया जाने लगा है।
0 Comments