दिवाली की रात देवरिया के भाटपार रानी में हुई घटना
दिवाली की रात को भाटपार के श्रीरामपुर थाने के अंतर्गत आने वाले नवादा ग्राम सभा में एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
दिवाली के मौके पर महिला के लड़के और गांव के अन्य लड़के गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर पटाखे जला रहे थे । जिस पर एक युवक द्वारा पटाखे जला रहे लडको से जानबूझकर विवाद कर लिया गया । युवक का नाम गोपाल कुशवाहा बताया जा रहा है । गोपाल ने विवाद में एक लड़के को मारने के लिए चाकू निकाल लिए इतने में झगड़े की आवाज सुनकर लड़के की मां दौड़ी हुई आई और झगड़ा छुड़ाने की कोशिश की । इसी बीच गोपाल ने उस महिला के उपर जानलेवा हमला कर दिया । यह सब देखकर मौके से सभी छोटे छोटे बच्चे घर को भाग गए । इतने में महिला का लड़का अपनी मां के शरीर से बहता खून देखकर चीखपुकार की तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उसके बाद महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान महिला को 2 टांके आए
खून से लथपथ महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कई पुलिस की गाडियां पहुंची । थानाध्यक्ष समेत कई दरोगा और पुलिसकर्मी पहुंच कर महिला के स्थिति का जायजा लिए और महिला का इलाज के बाद घटना के बारे में पूछताछ की गई।
आरोपी ने खुद जाकर किया सरेंडर
आरोपी गोपाल कुशवाहा के हौसले इतने बुलंद थे की उसने चाकू मारने के बाद खुद जाकर थाने में सरेंडर किया।
महिला की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर
महिला की शिकायत पर श्रीरामपुर पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज की गई।
आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है मुकदमा
आरोपी गोपाल कुशवाहा के खिलाफ श्रीरामपुर थाने में पहले भी मुकदमा दर्ज है । लेकिन आरोपी को बचाने के लिए बड़े बड़े रसूखदार लोग पैरवी किए जिससे आरोपी शनिवार की शाम को हो रिहा कर दिया गया।
आदतन अपराधी है आरोपी
महिला के परिजनों द्वारा बताया गया की आरोपी हमेशा शराब पीकर आता है और मां बहन की गालियां देता है । करीब 6 साल से आरोपी का यही आदत बना हुआ है । 2022 में भी आरोपी द्वारा पीड़िता के ही परिवार की महिला के साथ गाली गलौज और मारने पीटने की धमकी दी गई थी उसके बाद महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई तो आरोपी द्वारा माफीनामा लिखवाकर सुलह कर लिया गया।
2023 में भी महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और घर के सामने गाली गलौज किया गया। जिसके पश्चात महिला के भतीजे यशवंत कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई ।
पीड़िता की जान को है खतरा
पीड़ित महिला की तरफ से आरोपी के छूटने के बाद सुरक्षा की मांग की गई। थाना श्रीरामपुर द्वारा मामले की गंभीरता और आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए महिला के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । 03 नवंबर की रात से महिला की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया गया है ।
0 Comments