Pushpa 2.0 Trailer: पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान जमकर उमड़ी भीड़

 Pushpa 2 Trailor: South सुपरस्टार Allu Arjun और हीरोइन रश्मिका मांधाना पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए बिहार पहुंचे हुए थे। यू तो अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च या प्रमोशन बड़े बड़े होटलों में आयोजित किए जाते है।  लेकिन पुष्पा 2 की टीम अपने फिल्म का ट्रेलर लॉन्चिंग और फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंची हुई थी। जहां पर खुले आसमान के नीचे लोगों की लाखों की भीड़ में पुष्पा की टीम ने अपना प्रमोशन किया।

लाखों की संख्या में पहुंची भीड़

अब तक बिहार में केवल भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और हीरोइन ही परफॉर्मेंस करने आते थे लेकिन ये पहली बार है कि कोई साउथ सुपरस्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार आया हो और अपने फिल्म का प्रमोशन खुले आसमान के नीचे किया हो। लोगो को खबर लगी कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार आ रही है फिर क्या था , लोग चल पड़े। बिहार में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 की टीम को देखने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची हुई थी । 

अक्षरा सिंह ने अल्लू अर्जुन के साथ किया परफॉर्मेंस 

भोजपुरी की क्वीन व शेरनी कही जाने वाली अक्षरा सिंह ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा फिल्म के गाने शामी शामी पर परफॉर्मेंस किया।  दोनो की जोड़ी ने मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।

एक्टर को देखने के लिए साउंड पर चढ़े लोग

एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए बिहार के लोग इतने पागल हो गए थे कि गांधी मैदान के बीच में लगे साउंड box के Tower पर लोग चढ़ गए थे। साथ में इतनी पब्लिक देखकर एक्टर भी बहुत खुश थे। एक्टर अल्लू अर्जुन ने बिहार से मिले इस प्यार के लिए बिहार की जनता को आभार जताया। 



पुष्पा के क्रेज के बाद निर्माताओं ने पुष्पा 2 का किया था ऐलान

पुष्पा 2022 में लॉन्च हुई थी जिसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था वहीं रश्मिका मांधाना उनके साथ Co - एक्ट्रेस थी। पुष्पा सुपर हिट गई थी जिससे निर्माताओं के अंदर खुशी थी जिसके बाद निर्माताओं ने पुष्पा 2 की घोषणा की थी। पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लाल चंदन के स्मगलर का रोल निभाया था।

बिहार में अब अन्य बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के प्रमोशन के लिए आयेंगे लोग

बिहार के गांधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर के लॉन्चिंग के दौरान जो भीड़ देखने को मिली है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब बिहार में अन्य सुपरस्टार्स भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए बिहार का रुख करेंगे। बिहार में भोजपुरी के साथ साथ हिंदी और साउथ मूवीज का क्रेज रहता है।  बिहार के ज्यादातर युवा हिंदी और साउथ मूवीज ( हिंदी Dubbed) देखना पसंद करते है।

Post a Comment

0 Comments