Maharashtra Election: Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में किया बड़ा ऐलान

 Maharashtra Election: Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में किया बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था, कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के धारावी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए थे। राहुल गांधी ने धारावी के हालातों और लोगों के जनजीवन को लेकर आवाज उठाई। 
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते है कि एक है तो सेफ है, लेकिन धारावी की जनता सेफ नहीं है। 






राहुल गांधी ने किया बड़ा चुनावी वादा

राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए बड़ा चुनावी वादा कर दिया , राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती है तो हर महिला के खाते में 3000 रुपए महाविकास अघाड़ी की सरकार डालेगी। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए बस फ्री की जाएगी। 
साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के लिए भी कई चुनावी वादे किए । राहुल गांधी ने कहा कि अगर महाविकास आघाड़ी की सरकार बनती है तो हम किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे ।

महाराष्ट्र चुनाव को बताया विचारधारा का चुनाव

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधारा का चुनाव है । एक ओर अरबपति लोग चाहते है कि महाराष्ट्र की जमीन उनके हाथों में हो, हमारी सोच किसानों, गरीबों और मजदूरों की मदद करने की है। रोजगार , महंगाई इस वक्त अहम मुद्दे है।

25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का किया वादा 

राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार आने पर हम 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे जिससे कि आम आदमी का इलाज सुलभ हो सके ।

बीजेपी के एक है तो सेफ है के नारे पर बोला हमला

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे एक है तो सेफ है के नारे को लेकर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि एक कौन है ? नरेंद्र मोदी , अमित शाह। सेफ कौन है ? धारावी की जनता तो सेफ नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों को अडानी को दी जा रही है । महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट्स दूसरे राज्यों में दिए जा रहे है। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं है।

जातिगत जनगणना की बात दोहराई

जैसा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावो में पुरजोर से जातिगत जनगणना की बात उठाई फिर से महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात कही है। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार आने पर हम जातिगत जनगणना कराएंगे साथ ही आर्थिक सर्वे भी कराएंगे और सभी को बराबर का हक दिलाएंगे।

 Safe कौन है? 

अडानी 

1 लाख करोड़ रुपए की धारावी की ज़मीन किसे मिली?

अडानी को

Unsafe कौन है? 

महाराष्ट्र की आम जनता, महिलाएं, किसान, युवा और बहुजन

महंगाई, बेरोज़गारी, क़र्ज़ का बोझ और तरह-तरह की तकलीफ़ आम लोग एवं किसान झेल रहे हैं और मोदी सरकार एवं महाराष्ट्र की महायुति सरकार सिर्फ़ अडानी का काम करने में लगी है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान तिजोरी से निकाला पोस्टर 

राहुल गांधी ने अपने चुनावी रैली के दौरान भाषण देते हुए बीजेपी के एक है तो सेफ है के नारे को लेकर हमला बोला वही राहुल गांधी अपने साथ एक तिजोरी लेकर आए हुए थे। राहुल गांधी ने तिजोरी से बीजेपी का एक है तो सेफ है का पोस्टर निकाला , उसके बाद राहुल गांधी ने एक पोस्टर दिखाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर लगी हुई थी जिसके नीचे बीजेपी का नारा लिखा हुआ था " एक है तो सेफ है " । राहुल गांधी ने तस्वीर दिखाते हुए जनता से पूछा कि सेफ कौन है ? राहुल गांधी ने कहा कि धारावी की जनता तो सेफ नहीं है ।

Post a Comment

0 Comments