अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर किया प्रहार
अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि लोकसभा चुनावो में राहुल गांधी ने प्रचारित किया कि बीजेपी जीती तो संविधान बदल देगी, मै राहुल गांधी को बताना चाहता हु कि संविधान के प्रावधानों को बदलने का प्रोविजन आर्टिकल 368 के तहत संविधान में ही है।
कांग्रेस द्वारा संविधान लहराए जाने पर भी किया तीखा प्रहार
राहुल गांधी और तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा संविधान की प्रति लहराए जाने को लेकर भी अमित शाह ने विपक्ष को घेरा, अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग संविधान लहराते फिरते है, एक जनसभा में इन्होंने संविधान की प्रतियां बंटवाई, संयोग से एक प्रति किसी पत्रकार के हाथों में भी आई। पत्रकार ने खोलकर देखा तो अंदर कुछ लिखा ही नहीं था। संविधान की प्रस्तावना तक नहीं थी। संविधान के साथ ऐसा छल मैने आज तक नहीं देखी। 75 सालों में कभी ऐसा छल किसी ने नहीं किया।
राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान को लेकर भी बोले शाह
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बात कही कि नफरत के इस बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे है। इस पर शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मोहब्बत किसी दुकान या बाजार में नहीं बिकती ये बेचने वाली चीज नहीं है। मोहब्बत दिल में होनी चाहिए।
वीर सावरकर पर राहुल द्वारा की गई टिप्पणी पर बोले अमित शाह
पिछले सत्र में राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर अमित शाह ने बोला कि विचारधारा से किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता, किसी के बलिदान किसी के पराक्रम को धर्म जाति या विचारधारा से जोड़कर देशभक्ति का पैमाना नहीं तय किया जा सकता। कांग्रेस हमारी नहीं तो कम से कम अपने नेताओं के विचारों को तो सुने जो उन्होंने वीर सावरकर के बारे में कहा है। कांग्रेस पार्टी की ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर की देशभक्ति के लिए उनकी सराहना की है। उन्हें सन ऑफ इंडिया कहा है। वीर सावरकर एक ऐसे भारत माता के सपूत थे जिन्हें एक ही जीवन में 2 उम्र कैद की सजा मिली। उन्हें काला पानी की सजा मिली।
ईवीएम को लेकर विपक्ष को घेरा
अमित शाह ने विपक्ष द्वारा EVM को लेकर बार बार किए जा रहे दावों पर विपक्ष को घेरा, अमित शाह ने कहा कि अभी हाल ही में 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ , दोनो राज्यों के चुनावी नजीते एक ही दिन आए। महाराष्ट्र में जनता ने इनका सुपड़ा साफ कर दिया। कही दूर दूर तक नजर नहीं आए। दूसरी तरफ झारखंड में इनकी जीत हुई। महाराष्ट्र में कहते है कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई, वही दूसरी तरफ झारखंड में झट पट नए कपड़े पहन कर शपथ ले लेते है और फोटो खिंचवाते है । और कहते है कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है। ऐसा कैसे हो सकता है । जनता सब समझ चुकी है।
आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरा
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब आरक्षण पर झूठ फैला रही है। कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आए तो आरक्षण की सीमा को खत्म करके इसे बढ़ा देंगे, मैं बताता हु ये आरक्षण क्यों बढ़ाना चाहते है। आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत है। उन्होंने 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने की वकालत की है। 2 राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण अस्तित्व में है। ये असंवैधानिक है। कांग्रेस की सरकार थी तो धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। ये आरक्षण की सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। दोनों सदनों में बीजेपी का जब तक एक भी सदस्य है हम ऐसा नहीं होने देंगे। ये संविधान विरोधी है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ पर कांग्रेस को लताड़ा
अमित शाह ने कहा कि संविधान में कहा गया है कि धर्म के आधार पर कानून नहीं हो सकते लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ लेकर आई। और संविधान में संशोधन किया। अगर मुस्लिम पर्सनल लॉ ही चाहिए था तो पूरा का पूरा सरिया ही दे देते, आधा अधूरा क्यों ? क्योंकि कांग्रेस को तुष्टिकरण करना था। मुस्लिम पर्सनल लॉ केवल शादी और तलाक के लिए ही क्यों ? अपराधिक मामलों के लिए भी सरिया ही दीजिए।
0 Comments