Allu Arjun के घर तोड़फोड़ के बाद बढ़ाई गई अभिनेता के घर की सुरक्षा
Pushpa 2 के अभिनेता Allu Arjun के घर पर 22 दिसंबर को उस्मानिया युनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था। उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी, घर पर पथराव भी किया गया था। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से Pushpa 2 विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है।
थाने में कुर्सियों पर बैठे दिखे आरोपी
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार तो किया लेकिन उन्हें जेल में डालने के बजाय कुर्सियों पर बिठा कर रखा गया। मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री Revant Reddi ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले में लापरवाही न बरती जाए। हालांकि आरोपियों को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई और सभी आरोपी बाहर आ गए है।
छः में से 4 आरोपी मुख्यमंत्री के क्षेत्र के
Pushpa 2 विवाद पर भाजपा के लोकसभा के सदस्य डीके अरुणा ने दावा किया कि 6 आरोपियों में से 4 आरोपी मुख्यमंत्री के क्षेत्र के ही है। ये कांग्रेस की साजिश है। उन्होंने बताया कि 4 आरोपी मुख्यमंत्री Revant Reddi के विधानसभा कोडंगल में रहते है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे यह बात साफ है कि ये सीधा सीधा कांग्रेस की साजिश है। BRS नेता ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है। पार्टी कानों व्यवस्था से ऊपर है।
एक आरोपी की Revant Reddi से संबंध
एक खबर यह भी सामने आई कि एक आरोपी की Revant Reddi से संबंध है। एक आरोपी Revant Reddi का खास बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसीलिए आरोपियों को जमानत मिल गई क्योंकि आरोपी Revant Reddi के खास है।
मंत्री अनिरुद्ध रेड्डी ने कहा जिसने गलत किया उसे जेल भेजा जाए
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक Revant Reddi के मंत्री अनिरुद्ध रेड्डी ने कहा कि संध्या थियेटर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। और यह घटना अभिनेता के थियेटर जाने से हुई। अभिनेता अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे, वे बिजनेस कर रहे थे। अगर ज्यादा लोग आयेंगे तो उन्हें ज्यादा पैसा मिलेगा। मामले में Allu Arjun की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद उन्हें हाइकोर्ट से जमानत मिल गई। उनके घर पर कई अभिनेता पहुंचे और वे लोग मुस्कुरा कर गले लगते नजर आए जो कि गलत है। घटना के दौरान एक मां मर गई, एक बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है और कोई घटना के बाद मुस्कुरा रहा है ये गलत है। जिसने भी गलत किया उसे जेल भेजना चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि पुलिस कार्यवाही कर रही है।
आरोपी की Revant Reddi के साथ फोटो Viral
आरोपियों की मुख्यमंत्री Revant Reddi के साथ फोटो भी वायरल हो रही है। आरोप लगाए जा रहे है कि तेलंगाना सरकार Pushpa 2 विवाद पर चीप पॉलिटिक्स कर रहे है। एक तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी होती है वही दूसरी तरफ उन्हें आधे घंटे में बेल भी मिल जाती है।
They are out within 30mins 🙏🙏🙏
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) December 23, 2024
But when High court ordered at 5:30PM to release @alluarjun "forthwith" they didn't release till next morning
CLEARLY A POLITICAL AGENDA🙏#StopCheapPoliticsOnALLUARJUN@alluarjun #AlluArjun https://t.co/qjrrtRMZMe
वहीं एक वायरल क्लिप में हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर यह कहते नजर आ रहे है कि हमें पता है कि नेशनल मीडिया को कैसे मैनेज किया गया है।
Very insensitive and immature comments made by #Hyderabad City Police Commissioner Mr. CV Anand on National Media reporting on #SandhyaTheatre incident & #AlluArjun arrest.
— Sowmith Yakkati (@YakkatiSowmith) December 22, 2024
Does CP have any proof of #AlluArjun buying National Media? Is this appropriate @revanth_anumula ji? pic.twitter.com/Mhie9pTE6E
0 Comments