कल संसद में भाजपा पेश कर सकती है वन नेशन वन इलेक्शन बिल : सांसदों को जारी किया व्हिप

 कल संसद में भाजपा पेश कर सकती है वन नेशन वन इलेक्शन बिल : सांसदों को जारी किया व्हिप

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा, विगत दो तीन दिनों से संसद की कार्यवाही आगे बढ़ पा रही है। संविधान सभा की 75 वीं वर्षगांठ पर संविधान चर्चा चली । उसके बाद से अब संसद की कार्यवाही आगे बढ़ रही है। ऐसे में बीजेपी अब कुछ ठोस कदम उठाने वाली है। 



वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल हो सकता है पेश

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी कर कल संसद में पूरे समय के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। बीजेपी ने अपने व्हिप में कहा है कि जरूरी बिल और प्रस्ताव पेश किए जाएंगे जिसके समर्थन में सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है।

भाजपा व्हिप चीफ ने दोनों सदनों के सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

भाजपा व्हिप चीफ ने 3 लाइन का व्हिप जारी करते हुए कहा कि कल यानि 17 दिसंबर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। इसलिए संसद के दोनों सदनों के सभी सांसदों को संसद में पूरे टाइम के लिए उपस्थित रहना है।

Post a Comment

0 Comments