सम्भल में हुई हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर
विगत दिनों सम्भल में हुई हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है । सम्भल में भड़की हिंसा के बाद से ही बिजली विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी अतिक्रमण को लेकर सतर्क हो गए है और अतिक्रमित भूमि को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करने में लगे हुए है।
सम्भल में हालात ये थे कि वहां पर बिजली विभाग के अधिकारियों को घुसने नहीं दिया जाता था, ऐसे में जब जिला प्रशासन ने कमान संभाली है तो करोड़ों की चोरियां पकड़ी जा रही है।
सम्भल में अकेले मस्जिदों से 38 लाख की सालाना बिजली चोरी की जा रही थी
यू तो चोरी इस्लाम में हराम माना गया है, लेकिन अल्लाह के इबादत की जगह ही जब चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हो तो सोचने वाली बात है कि जो कौम केवल हरम की चीजें गिनाने के लिए रखी हो और जिस अल्लाह को खुश करने के लिए इबादत घर में इबादत के लिए आते हो उसी अल्लाह के घर में चोरी करना क्या हराम नहीं है। सम्भल के 5 मस्जिदों में कुल 38.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये रकम एक अनुमान के तौर पर लगाया गया है । और यह केवल 1 साल का जुर्माना है । अब आप अनुमान लगा सकते है कि वर्षों से बिजली विभाग के अधिकारियों को इलाके में घुसने नहीं दिया जाता था तो कितने वर्षों से ये चोरी की जा रही होगी।
जनता के पैसों की चोरी से अल्लाह के घर में इबादत
ऐसे तो चोरी इस्लाम में हराम है तो अब सवाल ये उठता है कि मुस्लिम धर्म के ठेकेदार और मौलाना अल्लाह के घर में ही चोरी की चीजें क्यों उपयोग कर रहे थे ? जो लोग अपने आप को शांतिदूत समझते है वे आखिर बिजली विभाग के अधिकारियों को चेकिंग के लिए आने क्यों नहीं देते थे ?
सपा नेता ने किया 54 लाख की चोरी
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के कार्यालय पर छापा मारा गया तो बिजली की चोरी पाई गई । सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान अपने कार्यालय में कटिया लगाकर बिजली की चोरी करते थे। वर्षों से बिना मीटर के ही बिजली का उपभोग कर रहे है। उनके घर कार्यालय पर एसी फ्रिज सहित तमाम उपकरण कटिया लगाकर वर्षों से चलाए जा रहे है। ऐसे में विभाग द्वारा लोड के गणना के बाद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर 54 लाख का जुर्माना लगाया गया।
5 मस्जिदों पर लगाए गए जुर्माने
1. नखाशा मस्जिद में चेकिंग के दौरान 11.742 किलोवाट बिजली की चोरी पाई गई, जिसका मूल्यांकन करते हुए 12.25 लाख का जुर्माना तय किया गया।2. न्योरियो सराय वाली मस्जिद में 4.104 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई, जिसका मुल्यांकन 4.28 लाख रुपये किया गया।3. गंज वाली मस्जिद में 7.902 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई, जिस पर 8.24 लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया।4. मोहम्मदी वाली मस्जिद में 3.906 किलोवाट की चेारी मिलने पर 4.07 लाख का जुर्माना तय किया गया।5. मदरसा खग्गू सराय में 9.02 किलोवाट बिजली चोरी मिली जिस पर 9.41 लाख का जुर्माना तय किया गया। इस तरह केवल मस्जिदों पर ही 38.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
सम्भल के डीएम के अनुसार मार्च तक बिजली चोरी मे व्यापक सुधार का लक्ष्य
संभल के डीएम ने कहा कि चोरी का आलम यह था कि एक एक घर में पांच पांच एसी चल रहे थे। कई जगह तो अवैध रूप से फैक्ट्रियां संचालित की जा रही थी। डीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक बिजली चोरी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाए और सभी इलाकों में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही पर क्या बोले सम्भल के डीएम
बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान पर सम्भल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैसिया ने बताया कि पिछले 3 महीने में 1266 FIR दर्ज की गई है और कुल 5 करोड़ से ज्यादा के रकम का मूल्यांकन किया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या में कमी आई है ।
सपा का गढ़ माना जाता है सम्भल
सम्भल मुस्लिम बहुल इलाका होने से सपा का गढ़ माना जाता है। सम्भल लोकसभा से सपा का सांसद है। सम्भल सीट वर्षों से सपा के खाते में जाती रही है , ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सपा के गढ़ में सरकारी अधिकारियों की भी हिम्मत नहीं होती थी कार्यवाही के लिए, लेकिन योगी सरकार में मजबूत प्रशासनिक टीम के होने से प्रशासन की टीम जाकर कार्यवाही कर पा रही है।
वर्षों से जनता के पैसों की चोरी कर कर रहे मौज
सपा के गढ़ में सपा नेता और विशेष समुदाय के शांतिदूत जनता के पैसों की चोरी करके मौज काट रहे थे, लेकिन जब प्रशासन ने जब शख्त रवैया अपनाया तो अब करोड़ों करोड़ों की चोरियां पकड़ी जा रही है। ज्यादातर मुस्लिम घरों में बिजली की चोरियां पकड़ी गई है। सपा नेता के कार्यालय में तो 54 लाख की बिजली चोरी कर डाली। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि एक 50 हजार कमाने वाला व्यक्ति भी बहुत मुश्किल से अपने घर में 1 एसी लगवा पाता है क्योंकि एसी चलाने पर बिजली बिल उसके जेब पर भारी पड़ते है लेकिन सम्भल में तो एक घर में पांच पांच एसी लगे हुए थे। मस्जिदों के छतों से डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर चलाया जा रहा था।
0 Comments