दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले केजरीवाल का बुजुर्गों के लिए सौगात

 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बुजुर्गों को सौगात, लेकर आई संजीवनी योजना

आगामी वर्ष के दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में राजनीतिकों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में अभी से लग गई हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने एक घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि दिल्ली के 60 वर्ष से ऊपर सभी बुजुर्गों का इलाज अब बिल्कुल फ्री में होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है। इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में होगा।

क्या है संजीवनी योजना 

केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि चुनाव बाद उनकी पार्टी की सरकार बनी तो इस स्कीम को पास किया जाएगा। पूर्व सीएम ने कहा, ‘दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के जितने भी बुजुर्ग हैं उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा। चाहे सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं या प्राइवेट में पूरा खर्च सरकार देगी। इसमें कोई बीपीएल, एपीएल कोई लिमिट नहीं होगी। गरीब-अमीर सबका इलाज किया जाएगा। खर्च की कोई सीमा नहीं है, जितना भी खर्च आएगा, दिल्ली सरकार देगी।’ केजरीवाल ने योजना के नामकरण को लेकर कहा कि कहा कि रामायण में एक कहानी है, जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए तो हनुमान जी संजीवनी लेकर आए थे।
हमारे बुजुर्गों ने अपना खून पसीना लगा कर हमारी और हमारे देश की सेवा की, अब से आ गया है कि हम अपने बुजुर्गों का सहारा बने।


प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख का इलाज मुफ्त किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों आयुष्मान भारत योजना का लाभ 70 वर्ष से ऊपर के आयु वाले सभी व्यक्तियों के देने की बात कही थी। इसके अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकेगा। लेकिन केजरीवाल ने 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए इलाज फ्री करके मास्टरस्ट्रोक चल दिया है।

दिल्ली के ऑटो चालको के लिए भी की थी घोषणा

इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो चालको के लिए भी घोषणाएं की थी। जिसमें मुफ्त बीमा, इलाज और चालक के लिए ड्रेस देने की बात की गई है। 

मुफ्त बिजली और पानी की घोषणा पिछले विधानसभा चुनाव से ही चले आ रहे है

मुफ्त बिजली और पानी देने की घोषणा पिछले विधानसभा चुनाव से ही आ रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल ने फ्री बिजली और पानी देने की घोषणा की थी। जिसमें कुछ दिन तो फ्री की बिजली और पानी मिली लेकिन कुछ दिनों के बाद से लोगों को फिर बढ़े हुए दामों पर ही बिजली दी जाने लगी। हालांकि केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मुझे जेल भेज दिया गया इसीलिए ऐसा हो गया। लेकिन इस पर दिल्ली प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे बीजेपी ने सवाल पूछा कि आप जेल में चले गए तब भी सरकार आपकी ही थी और अब भी सरकार आपकी ही है तो फिर आपको अभी फ्री में बिजली और पानी देने से कौन रोक रहा है। क्योंकि केजरीवाल ने एक सभा में कहा कि आपको बढ़े हुए बिजली के बिल देने की कोई जरूरत नहीं है। जब दोबारा हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली के बिल माफ कर देंगे।

केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए उतार दिए है सभी उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावो के बाद ही स्पष्ट रूप से कह दिया था कि विधानसभा चुनावो में गठबंधन नहीं करेंगे। विधानसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments