संसद के बाहर राहुल गांधी के धक्का देने से एक बीजेपी सांसद गिरकर चोटिल

राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को दिया धक्का, गिरकर चोटिल

अमित शाह के बयान के दूसरे दिन बाद भी विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी है। हालांकि आज सत्ता पक्ष के सांसद भी कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए। इसी दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसकी अपेक्षा नहीं किया जा सकता था। राहुल गांधी ने किसी सांसद को धक्का दिया जिससे वो सांसद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के ऊपर आ गिरा और प्रताप चंद्र सारंगी सीढ़ियों से नीचे गिर गए। जिससे उनके सिर में चोट आई है । फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

राहुल गांधी ने दिया धक्का

सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के के बयान के मुताबिक राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जिससे वो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के ऊपर गिरा और प्रताप चंद्र सारंगी सीढ़ियों से नीचे गिर गए । गिरने से उनके सिर में चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 
प्रताप चंद्र सारंगी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके है। उनके साथ इस तरह के दुर्व्यवहार पर राहुल गांधी की काफी आलोचना हो रही है।

भाजपा ने राहुल के इस कृत्य को नफरती कृत्य करार दिया

भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा किए गए इस कृत्य को नफरती बताया है। भाजपा ने कहा कि मोहब्बत की दुकान चलाने वाले राहुल गांधी का नफरती कारनामा, 
भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी संसद में गिर कर चोटिल हो गए।

उनका कहना है कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, राहुल गांधी आए और उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी गिर गया

बाबा साहब को लेकर पक्ष और विपक्ष में आर पार

अमित शाह के बयान को कांग्रेस द्वारा गलत तरीके से पेश करने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगा रही है वही बीजेपी कह रही है कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब आंबेडकर का कोई अपमान नहीं किया गया है। कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़कर अपने राजनीतिक लाभ के लिए पेश किया। 

बीजेपी सांसदों का धरना प्रदर्शन 

संसद में बीजेपी सांसदों का कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अनुराग ठाकुर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए ।
बाबा साहेब का अपमान,
नहीं सहेगा हिंदुस्तान…

कांग्रेस पार्टी माफ़ी माँगो

गांधी परिवार माफ़ी माँगो

संविधान के हत्यारों माफ़ी मांगो

📍संसद भवन


Post a Comment

0 Comments