UP News : UP Police की बड़ी कार्यवाही, 3 खालिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर
UP Police ने आज सुबह सुबह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पीलीभीत जनपद में पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में छिपे हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस और UP पुलिस के संयुक्त टीमों ने तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर धमाके के आरोपी थे तीनों आतंकी
तीनों आतंकी पंजाब में पुलिस चौकी पर धमाके के आरोपी थे। 19 दिसंबर को बक्शीवाल पुलिस चौकी और 20 दिसंबर को बडाला बांगर चौकी में धमाका हुआ था।
मुठभेड़ में घायल हुए 2 पुलिसकर्मी
मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। आतंकियों की गोली से एसओजी के सिपाही शहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए। इसी बीच जब पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो तीनों आतंकियों को गोली लगी, और आतंकी घायल हो गए। आतंकियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जहां सूचना पाकर सीएमओ भी पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने आतंकियों को मृत घोषित कर दिया।
आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 AK 47 और 2 विदेशी पिस्टल बरामद किए है।
एसपी अविनाश पाण्डेय से मिली जानकारी के मुताबिक
एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि सुबह 4 बजे पूरनपुर के खमरिया तिराहा पर पिकेट के पुलिसकर्मी को सूचना मिली कि 3 संदिग्ध बाइक सवार उधर से गुजरने वाले है। दूसरी ओर पंजाब पुलिस को भी पता चला था कि गुरदासपुर में पुलिस चौकी में ब्लास्ट कांड के आरोपी पीलीभीत पहुंचे हुए है। पंजाब पुलिस पहले से ही यहां पर आकार उनकी तलाश में जुटी थी। इसी दौरान जब आतंकियों की बाइक खमरिया तिराहे से गुजरी तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और तेज रफ्तार में बाइक से भागने लगे।
इसी बीच पुलिस ने अधिकारियों को सूचना देते हुए आतंकियों की गाड़ी का पीछा करते रहे । आतंकी पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर हरदोई ब्रांच के पुराने पुल से होकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे। इसी बीच एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। गुरुदासपुर जिले की पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची। अपने को घिरता देखकर आतंकी फायरिंग करने लगे। आतंकियों की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। जिसके जवाबी कार्यवाही में आतंकियों को गोली लगी। आतंकियों को राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी अविनाश पाण्डेय ने किया आतंकियों के बारे में खुलासा
एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले है। उनके पास से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार उनके नाम गुरविंदर सिंह, विरेंदर सिंह व जसनप्रीत सिंह है। आतंकियों के पास से जो बाइक बरामद की गई है वह बाइक भी एक दिन पहले ही चोरी हुई है। इससे यह साफ साफ पता चलता है कि आतंकी उससे पहले ही यहां छिपे हुए थे।
0 Comments