UP News : विधानसभा सदन में संभल पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ
विगत दिनों लोकसभा में संभल का मुद्दा विपक्ष द्वारा सुनने को मिला था, मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अभिभाषण में संभल में हुए दंगे का मुद्दा उठाया था। लेकिन राहुल गांधी ने केवल एक पक्ष को निर्दोष दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। वहीं जब आज यूपी विधानसभा सत्र का जब आगाज हुआ तो विधानसभा में भी विपक्ष के नेताओं ने सम्भल का राग अलापा जिस पर योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष की क्लास लगाई।
पत्थरबाजों को लेकर दी चेतावनी, एक एक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
सीएम योगी ने संभल में हरिहरनाथ मंदिर (जामा मस्जिद ) के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर सख्त चेतावनी दी। सीएम योगी ने कहा कि जिसने जिसने पत्थरबाजी की है एक एक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एक भी आरोपी बचने नहीं दिया जाएगा।
संभल में मिले 46 साल से बंद मंदिर पर योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा
46 साल पहले जनता पार्टी की सरकार के दौरान सम्भल में भड़की हिंसा के बाद से सैकड़ों परिवार संभल से पलायन कर गए। 1978 के दौरान हुई हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि 46 साल पहले सैकड़ों हिंदुओं की हत्या हो जाती है सैकड़ों हिन्दू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो जाते है लेकिन विपक्ष द्वारा उन हिन्दू परिवारों के लिए एक शब्द नहीं निकलता है। लेकिन जब पत्थरबाजों पर कार्यवाही हो रही है तो विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
हरिहर मंदिर के लिए बाबरनामा का भी किया जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष को कहा कि आप तो ब्राह्मण कुल में पैदा हुए है और आप तो भारत के पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते है। हमारा पुराण भी इस बात को कहते है कि भगवान विष्णु का दशवा अवतार सम्भल में ही होगा। योगी आदित्यनाथ के कहा कि ये बात बाबरनामा में भी है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा तैयार किया गया था। और ये तो केवल सर्वे की बात थी। 19 नवंबर को भी सर्वे हुआ 21 नवंबर को सर्वे हुआ लेकिन कही कोई माहौल खराब नहीं हुआ। लेकिन 23 नवंबर को जुम्मे के नमाज के समय जिस प्रकार की तकरीरें दी गई उसके बाद से माहौल को खराब किया गया।
'बाबरनामा' भी यह कहता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
हरिहर मंदिर को तोड़कर एक 'ढांचा' खड़ा किया गया... pic.twitter.com/0bv4M6uevi
हिंदू मंदिरों के सामने से मुस्लिमों के जुलूस सही सलामत निकल जाते है लेकिन मस्जिदों के सामने से हिंदू जुलूस क्यों नहीं ?
योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की घटना पर भी विपक्ष पर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच में जो घटना हुई वो बहुत ही निंदनीय है । एक हिन्दू लड़के को इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया की उसने अपने धर्म का झंडा लगाया। किसी सदन के विपक्षी पार्टी के नेता ने कहा कि मुस्लिम बस्ती से जुलूस गुजर रहा था । इस बात का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि अभी अभी विपक्षी पार्टी के नेता ने कहा कि जुलूस मुस्लिम बस्ती से गुजर रहा था और पुलिस का इंतजाम नहीं था। हम बता दे कि पुलिस की चार कंपनिया मौके पर मौजूद थी। घटना को सड़क पर नहीं घर में अंजाम दिया गया। अगर पुलिस घर में घुसती तो आप कहते की पुलिस घर में घुस जा रहीं है। और रही बात मुस्लिम बस्ती की तो हिन्दू मंदिरों के सामने से मुस्लिमों के जुलूस बड़े शांतिपूर्वक निकल जाते है, लेकिन हिन्दुओं की शोभायात्रा या जुलूस जब मस्जिदों के सामने से निकलते है तो पत्थर बाजी की जाती है। माहौल को खराब करने का कोशिश किया जाता है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी माहौल खराब करने वालो को या पत्थरबाजी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।
जय श्रीराम के नारे को भड़काऊ बताए जाने पर भी बरसे योगी
सदन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई बार यह बात कही जाती है कि भड़काऊ नारे लगाए जा रहे थे। जय श्रीराम के नारे कब से भड़काऊ हो गए। जय श्रीराम हमारी आस्था का नारा है। अगर मैं बोलूं कि मुझे भी अल्लाह हु अकबर के नारे नहीं पसंद तो आपको कैसा लगेगा ?
राजा भैया ने भी दिया योगी आदित्यनाथ का साथ
राजा भैया ने भी सदन में अपनी बात रखी। सदन में विपक्ष द्वारा उठाए गए सम्भल के मुद्दे पर भी राजा भैया ने खुलकर बोला। राजा भैया ने कहा कि सम्भल में जब कोर्ट के आदेश पर सर्वे की टीम सर्वे करने पहुंची तो पत्थरबाजी क्यों की गई। क्या पत्थरबाजी करके कोर्ट के आदेश को पलट सकते है। अगर आपको सहमति नहीं है तो आप निचली अदालतों को चुनौती दे सकते है। हिंदू मंदिरों का अगर सर्वे कराया जाए तो मैं समझता हु कि किसी भी हिन्दू को कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि कोई भी हिन्दू मंदिर किसी भी धर्मस्थल को तोड़कर नहीं बनाए गए है। तो फिर अगर मस्जिदों के सर्वे हो रहे है तो मुस्लिम समुदाय को दिक्कत क्यों है ?
संभल में घायल पुलिस वालो का भी किया जिक्र
राजा भैया ने सम्भल ने भड़की हिंसा के दौरान घायल पुलिसकर्मियों का भी जिक्र किया। राजा भैया ने कहा कि पत्थरबाजों की मौत पर आंसू बहाने वालो के मुंह से कभी एक शब्द तक उन पुलिस कर्मियों के लिए नहीं निकले जो मुस्लिम भीड़ के पत्थरबाजी के शिकार हुए, और गंभीर रूप से घायल है।
0 Comments