उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को अपने सरकार से है डर
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपने सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल आशीष पटेल अपना दल (सोनेलाल) से विधायक है जो कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सहयोगी टीम है। आशीष पटेल उत्तरप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री हैं। बीजेपी विधायक द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रोफेसर पदों पर सेवाएं दे रहे प्रवक्ताओं को पदोन्नति करने में अनियमितताएं की है जिसकी जांच होनी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपने सरकार पर ही लगाया आरोप
कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया कि उनको फसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनियमितता हुई है तो उसका जिम्मेदार केवल मै ही क्यों ? अगर सरकार को लगता है कि अनियमितता हुई है तो सीबीआई द्वारा जांच कराए। साथ ही साथ मेरे मंत्री बनने से पहले और मंत्री बनने के बाद मेरे संपतियों की जांच कर लिया जाए।
कौन है मंत्री आशीष पटेल
उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति है। अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष है।
अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री है। अनुप्रिया पटेल अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।
मुख्यमंत्री से की सीबीआई जांच कराने की मांग
अपना दल (सोनेलाल) के विधायक व उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बार बार मीडिया ट्रायल, झूठ फरेब के जरिए उनका चरित्र हनन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी मेरे राजनीतिक चरित्र हनन का स्थाई विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा किए गए कार्यों का सीबीआई जांच करा सकते है।
इतना ही नहीं मैं तो यहां तक कहता हूं कि लगे हाथ अगर उचित समझा जाए तो स्वयं मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल जी के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए ।
पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है । वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी । पोस्ट के साथ संलग्न पदोन्नति की वर्गवार सूची देंखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा । ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा। वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली । हम अब पहले से भी अधिक शक्ति के साथ सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेंगे ।
अपने ही पुलिस पर लगाया आरोप
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपने सरकार की ही स्पेशल टास्क फोर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि " लौहपुरुष सरदार पटेल का वंशज आशीष पटेल डरने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में से है ।
अपने शुभचिंतकों के लिए एक विशेष बात कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी ।"
उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा श्री एम० देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है ।… pic.twitter.com/I5VFybtzam
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) December 31, 2024
0 Comments